गुमला, अक्टूबर 18 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से सटे बांसडीह घाटी के पास शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें रायडीह थाना क्षेत्र के हर्रा डीपा टोली निवासी 45 वर्षीय सुकरी देवी की मौत हो गई,जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो में सवार लोग गुमला बाजार दिवाली की खरीददारी करने आ रहे थे। इसी दौरान बांसडीह घाटी के समीप पीछे से एक दूसरे वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। टक्कर के बाद हादसे के लिए जिम्मेवार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।हादसे में सुकरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि ऑटो में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में विनयादिप्ता लकड़ा (38),जयमाला कुमारी (10), दिनेश उरांव (16), पवन उरांव (17), जानकी देवी (30), बालमीत कुमारी (21),भिनसरी उरांव (35)...