जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को बड़े पटाखा बाजार यथा आमबगान, जुगसलाई, मानगो में अग्निशमन वाहन तैनात करने एवं दीपावली के दिन पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में पटाखों का संग्रहण नहीं करने और हाई डेसीबल और अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों का उपयोग नहीं करने की अपील की है। वे दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में शनिवार को बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी सभी त्योहारों में राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। उड़नदस्ता दल को सक्रिय रहने और सोशल मीडिया पर व...