नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- अपनी दादी-नानी को तीज-त्योहार के मौकों पर घर में मिठाई बनाते हुए हम सबने देखा है। अब यह परंपरा धीरे-धीरे खत्म हो रही है। अगर आप सिर्फ समय की कमी के कारण घर पर मिठाई नहीं बना रही हैं, तो ये रेसिपीज आपके लिए ही हैं। घर में कैसे झटपट बनाएं स्वादिष्ट मिठाई, बता रही हैं शुभा वर्मा।शाही रबड़ी सामग्री: * दूध: 1 कप * कद्दूकस किया पनीर: 1 कप * कंडेंस्ड मिल्क: 1/2 कप * इलायची पाउडर: 1/4 चम्मच केसर: चुटकी भर * घी: 1 चम्मच * गुलाब जल: कुछ बूंद * गार्निशिंग के लिए- कटा पिस्ता: 1 चम्मच * गुलाब की सूखी खुड़ियां : थोड़ी सी विधि: सभी सामग्री को माइक्रोवेव सेफ बर्तन में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। माइक्रोवेव में डालकर ज्यादा तापमान पर छह मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में सामग्री को मिलाती रहें। माइक्रोवेव को ऑफ करें और सामग्री को पूरी तरह ...