देहरादून, अक्टूबर 21 -- Uttarakhand AQI: दिवाली की आतिशबाजी ने उत्तराखंड की हवा को दमघोंटू कर दिया है। भारतीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और AQI India के आंकड़ों के अनुसार 21 अक्टूबर की सुबह देहरादून में वायु गुणवत्ता 261 AQI दर्ज किया गया। यह 'गंभीर' श्रेणी में है। देहरादून के अलावा हरिद्वार, नैनीताल और काशीपुर में भी खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है। देहरादून शहर के विभिन्न निगरानी केंद्रों पर पीएम 2.5 का स्तर 184 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 का स्तर 230 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया है, यह मानक से कई गुना अधिक है। मौसम साफ होने के बावजूद ठंडी हवाओं और कम हवा की गति के कारण प्रदूषक कण वातावरण में ठहर गए हैं, जिससे सांस संबंधी रोगियों के लिए स्थिति चिंताजनक बन गई है।​ यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्...