नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- दीपावली के बाद काम पर लौटने की जल्दबाजी में प्रयागराज जंक्शन पर गुरुवार रात अफरातफरी मची रही। प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों में जमकर धक्कामुक्की हुई। हालात ऐसे बने कि आरपीएफ भी भीड़ के आगे बेबस नजर आई। छठ से पहले प्रयागराज से बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में भारी भीड़ है। वहीं दीपावली के बाद काम पर लौटने के लिए दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में अपनी सीट तक पहुंचने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। गुरुवार को जहां बिहार और पूर्वांचल की ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा, पुरुषोत्तम, शिवगंगा और ब्रह्मपुत्र मेल जैसी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी हो गई कि टिकट रिग्रेट हो गए। गुरुवार रात प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर...