अंबेडकर नगर, मार्च 17 -- फीका रहा त्यौहार पांच से आठ महीने से कार्मिकों को है मानदेय मिलने का इन्तजार अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मनरेगा में जिला, ब्लाक और गांव तक में तैनात कार्मिकों की दिवाली के बाद अब होली भी फीकी रही। कारण यह कि पांच से आठ माह तक कार्मिकों का बकाया मानदेय नहीं मिला है। हालांकि कार्मिकों क़ो होली के पहले बकाया मानदेय मिल जाने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन दिवाली की तरह इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। वहीं जिम्मेदारों द्वारा बकाया मानदेय न मिलने का कारण बजट प्राप्त न होना बताया जा रहा है। ब्लॉकों में जॉबकार्ड धारक मनरेगा मजदूरों को काम दिलाने वाले रोजगार सेवकों से लेकर विभाग में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक मनरेगा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रत्येक ब्लॉको में औसतन पांच, कुल 644 तैनात टीए का पिछले पांच से आठ माह से मा...