नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिवाली के त्योहार में दीपक जलाने का विशेष महत्व बताया गया है। रोशनी और खुशियों के इस पर्व में देशभर में दीपक, मोमबत्ती जलाकर घर के कोने-कोने को रोशन किया जाता है। लोग इस दिन मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए अपने घर को अलग-अलग तरह के फूलों से सजाते हैं। लेकिन दिवाली के तुरंत अगले दिन बाद बासी फूलों से लेकर जले हुए दीपक और मोमबत्ती को फेंक दिया जाता है। अगर आप भी हर साल ऐसा ही कुछ करते आए हैं तो इस साल ऐसा करने की गलती ना करें। अपने इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे जले हुए दीपक, मोमबत्ती और पूजा में चढ़े हुए बासी फूलों को आप क्रिएटिव और इको-फ्रेंडली तरीके से रियूज कर सकते हैं।दिवाली के जले हुए दीपक, मोमबत्ती और बासी फूलों को रियूज करने का तरीकाबासी फूलों को रियूज करने का तरीका पूजा के बासी फूलों को एक कांच के जार मे...