लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। डालीबाग के खादी भवन में चल रहे माटी कला महोत्सव में दिवाली के सुंदर दीए खूब पसंद आ रहे हैं। मिट्टी से बने देवी देवताओं की प्रतिमाएं भी काफी पसंद आ रही हैं। 19 अक्तूबर तक चलने वाले महोत्सव में लगे हर स्टॉल की अलग खूबसूरती नजर आ रही है। सजावटी प्रोडक्ट, हैंडमेड प्रोडक्ट और असली मिट्टी के डिजाइन कप से लेकर हाथी तक अलग छटा बिखेरे हैं। जहां रोज आसपास से दूर दराज तक के लोग मिट्टी की खूश्बू और खूबसूरत प्रोडक्ट की खरीदारी करने उमड़ रहे हैं। गुलहरिया बाजार गोरखपुर के अर्जुन के स्टॉल पर टेराकोटा कलाकारी अलग चमक रही है। यहां डिजाइन्ड फाउंटेंस, झूमर, लाइट लैंप्स आदि प्रोडक्ट हैं। चुनार के दीयों की अलग झलक मिर्जापुर चुनार के लक्ष्मी डेकोरेटिव दीया क्रिएशन स्टॉल पर खूबसूरत मिट्टी के डिजाइन दीए खूब लुभा रहे हैं। दर्ज...