शाहजहांपुर, अक्टूबर 21 -- शाहजहांपुर, संवादाता। जनपद में सोमवार को दिनभर में दस जगहों पर आग लगी। अग्निशमन अधिकारी डॉ. बीएन पटेल ने बताया कि सभी जगहों पर टीम तत्काल पहुंची और आग पर काबू पाया। कहीं भी कोई बड़ी जनहानि होने से पहले टीम ने तत्परता से आग बुझा दी। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फायर स्टेशन सदर के क्षेत्र में सुबह 5:27 बजे आलिशा कनफेक्शनरी (खंडेलवाल शोरूम के पास) में आग लगी। शाम 5:33 बजे हुडसन चापस्टिक रेस्टोरेंट के द्वितीय तल के किचन में आग लगी, वहीं रात 8:11 बजे पतराजपुर निगोही में घर के कमरे में रखा सामान जल गया। रात 9:07 बजे गदियाना चुंगी में पान पुड़िया के खोखे में आग लगी। फायर स्टेशन जलालाबाद के क्षेत्र में सुबह 7:15 बजे मदनापुर स्थित रईस मिल के बॉयलर में आग लगी। 9:19 बजे बस स्टैंड पर छत पर रखे सामान में आग लगी, लेकिन समय रहत...