चंडीगढ़, अक्टूबर 20 -- दिवाली के दिन चंडीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सेक्टर-40 स्थित एक घर में बेटे ने अपनी 55 वर्षीय मां का गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी की पहचान रवि नेगी के रूप में हुई है। परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। आरोपी पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में कार्यरत बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। महिला की पहचान सुशीला नेगी के रूप में हुई है। महिला विधवा थीं और अपने छोटे बेटे रवि के साथ रह रही थीं। बड़ा बेटा विदेश में बस चुका है। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह मां-बेटे के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में रवि ने रसोई में रखे तेजधार हथियार से अपनी मां का गला काट दिया। सुशीला नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें- पहल...