नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Gold Price in Your City on Diwali 2025: दीवाली के शुभ अवसर पर सोमवार सुबह भारतीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। घरेलू बाजार में मजबूत मांग और अमेरिकी डॉलर में नरमी के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भावों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।एमसीएक्स पर सोना-चांदी के भाव (20 अक्टूबर, सुबह 10:21 बजे तक) सोमवार सुबह MCX पर दिसंबर वायदा सोना 0.87% बढ़कर Rs.1,28,108 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि दिसंबर वायदा चांदी 0.18% गिरकर Rs.1,56,328 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के अनुसार,24 कैरेट सोना Rs.1,28,330 प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना Rs.1,17,636 प्रति 10 ग्रामचांदी (999 फाइन) Rs.1,56,560 प्...