नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- दीपावली का त्योहार पूजा-पाठ, पटाखों, मिठाइयों से आगे बढ़कर अब पार्टी और गिफ्ट्स तक पहुंच गया है। अब दिवाली पर तोहफे लेने-देने का चलन खूब होता है। लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और गिफ्ट या मिठाई देते हैं। लेकिन कुछ गिफ्ट्स आइटम्स लोगों को तोहफे में बिल्कुल पसंद नहीं आते। हम यूजफुल चीजें सोचकर गिफ्ट्स लेते हैं लेकिन सामने वाले को वो नापसंद हो सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं इस दिवाली आप कौन से गिफ्ट्स आइटम्स और मिठाइयों को नजरअंदाज करें।सोन पापड़ी मिठाइयों की बात करें तो लोग सोन पापड़ी बिल्कुल खाना पसंद नहीं करते। सोन पापड़ी ज्यादातर लोग दिवाली पर दे देते हैं।मिल्क केक मिल्क केक वाली मिठाई वैसे तो अच्छी होती है। लेकिन दिवाली पर लोग इसे खाना कम पसंद करते हैं। त्योहार में लोग रसगुल्ले वगैरह ज्यादा पसंद करते हैं।चॉकलेट्स आ...