लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 23 -- रोशनी के त्योहार की जगमगाहट अब ढल चुकी है, मगर उसके बाद शहर की गलियों में कचरे का अंधेरा पसरा हुआ है। दिवाली को बीते दो दिन हो चुके हैं, फिर भी शहर की सड़कों और मोहल्लों में जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं। पटाखों का कूड़ा, टूटे दीपक, झालरें, मिठाइयों के डिब्बे और पॉलीथिन का ढेर अब भी शहर की कई जगहों पर जमा है। लोग त्योहार की थकान के साथ-साथ गंदगी से भी परेशान हैं। पालिका की सफाई प्रबंध अभी तक सामान्य नहीं हो सकी हैं, जिसके चलते कई इलाके कचरे के ढेर अभी तक जमा है। शहर के मोहल्ला गोटैयाबाग, नौरंगाबाद, निर्मल नगर, सब्जी मंडी सहित दर्जनों इलाकों में बुधवार को भी सफाई अभियान नहीं चल सका। गलियों में पटाखों और घरेलू कचरे का जमावड़ा लगा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवाली के दो दिन बीत जाने के बाद भी घरों के बाहर ...