नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- दिग्गज कार निर्माता रेनॉल्ट भारतीय मार्केट में एक बार फिर अपना दबदबा वापस लाने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने हाल ही में ट्राइबर और किगर के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर मॉडल रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster) को नए अवतार में वापस लाने जा रही है। एनडीटीवी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी इसे दिवाली 2025 के आसपास अनवील करेगी। जबकि इसकी लॉन्चिंग 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी ने साल 2022 में डस्टर को बंद कर दिया था।कुछ ऐसी होगी डिजाइन बता दें कि थर्ड-जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर को CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें Y-शेप्ड LED DRLs, क्रोम डिटेलिंग वाली नई ग्रिल, रूफ रेल्स और स्क्वेयर व्हील आर्च जैसे डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। वहीं, रियर प्...