नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- राजधानी दिल्ली में इस बार दिवाली के बाद आसमान से बारिश की बौछारें बरसाने की तैयारी है, वो भी इंसान के बनाए बादलों से। जी हां हम बात कर रहे हैं कृत्रिम बारिश की। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराने का प्लान तैयार है। बस अब मौसम विभाग की हरी झंडी और सही मौसम का इंतजार है। दिवाली के अगले दिन ही कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है।मेरठ से उड़ेगा 'बारिश का विमान' मेरठ में तैनात एक खास सेसना 206H विमान इस मिशन का हीरो है। आईआईटी कानपुर की देखरेख में यह विमान बादलों में सिल्वर आयोडाइड जैसे कण छिड़ककर बारिश कराएगा। दो अनुभवी पायलट, जिनके पास दस साल से ज्यादा का तजुर्बा है, ने चार ट्रायल उड़ानें पूरी कर ली हैं। अब उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में पहली बारिश का इंतजार है, जो दिवाली के ...