नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- राजधानी दिल्ली में दिवाली की सुबह धुंध की चादर छाने से शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के आंकड़े को पार कर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली में सुबह 9 बजे औसत एक्यूआई 339 दर्ज किया गया। लगभग 38 निगरानी स्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों से पता चला है कि शहर के अधिकांश हिस्सों में वायु गुणवत्ता का स्तर 300 से ऊपर दर्ज किया गया। आनंद विहार में एक्यूआई 414 और वजीरपुर में 412 दर्ज किया गया, दोनों ही केंद्रों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में रही। बवाना (369), पूसा (371), और अशोक विहार (394) सहित कई अन्य स्थानों में भी वायु गुणवत्ता "बेहद खराब" दर्ज की गई, जबकि श्री अरबिंदो मार्ग (165) और डीटीयू (198) जैसे कुछ क्षेत्रों में स्थिति अपेक्षाकृ...