आदित्यपुर, अक्टूबर 22 -- गम्हरिया, संवाददाता। दीपावली की रात बड़ा गम्हरिया के स्टेशन रोड स्थित एक फ्लैट में घुसकर पड़ोसी ने एक परिवार के साथ मारपीट की और जानलेवा हमला किया। इस घटना में मनोज कुमार झा समेत उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गये। स्टेशन रोड स्थित शिवालय ग्रीन्स निवासी मनोज कुमार ने पड़ोसी पर करीब 20-25 युवकों के साथ घर में घुस जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार सोमवार रात झा अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ घर में थे। रात करीब साढ़े 12 बजे बगल के फ्लैट निवासी संतोष सिंह, राजेश सिंह व उनके परिवार के अन्य सदस्य व बाहर के करीब 20-25 युवक के साथ घर में घुस आये और हमला कर दिया। झा ने बताया कि आरोपी अक्सर बाहर के कुछ असामाजिक तत्वों को बुलाकर अड्डेबाजी कराता है। इससे पूरा फ्लैट...