मुरादाबाद, अक्टूबर 22 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के होली का मैदान में दिवाली की रात गाली-गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी ने दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी दोनों भाइयों की पगड़ी खींचकर अपने घर में ले गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलाया। मौके से पुलिस को पगड़ी भी मिली थी। पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना कटघर क्षेत्र के मोहल्ला होली का मैदान निवासी कंवल जीत सिंह प्राइवेट कंपनी में काम करते है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित कंवल सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दिवाली की रात लगभग 8 बजे वह अपने बच्चों के साथ घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच वहां पड़ोसी मनोज वर्मा नशे की हालत में आया और गाली देने लगा। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान पीड़ित कंवल...