नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Diwali 2025 Recipes : दिवाली 2025 सिर्फ रोशनी और उत्साह का ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाने का भी त्योहार है। लोग दिवाली की रात अपने सगे संबंधियों और मित्रों के साथ डिनर पार्टी एंजॉय करते हैं। अगर आप भी घर आए मेहमानों को मीठे से हटकर कुछ टेस्टी चटपटा बनाकर खिलाना चाहते हैं तो ट्राई करें ढाबा स्टाइल छोले रेसिपी। ढाबा स्टाइल छोले पूरी के साथ खाने में बेहद टेस्टी लगते हैं। तो इस दिवाली घर आए मेहमानों को अपनी कुकिंग से इम्प्रेस करने के लिए इस तरह बनाएं ढाबा स्टाइल छोले।ढाबा स्टाइल छोले बनाने के लिए सामग्री -1 कप काबुली चना -2 तेज पत्ता -1 बड़ी इलायची -1 इंच लंबा दालचीनी का टुकड़ा -1 चम्मच चाय पत्ती -नमक स्वादानुसार -1/4 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा -5 बड़े चम्मच तेल -1 छोटा चम्मच जीरा -1 चुटकी हींग -1 मीडियम सा...