हापुड़, अक्टूबर 12 -- दीपावली को लेकर दो तिथि के चलते लोगों का संशय खत्म करने को हापुड़ में ज्योतिष कर्मकांड महासभा के विद्धानों का मंथन हुआ। जिसमें 20 अक्तूबर को दीवाली का समय श्रेष्ठ बताते हुए 6 दिवसीय दीवाली पर्व की तिथि तय की गई है। कई मंदिरों के आचार्यगणों ने शास्त्रसम्मत प्रमाण, तर्क विचार के बाद सर्व सहमति से 20 अक्तूबर सोमवार को प्रदोष काल में पूर्ण अमावस्या तथा निशीथकाल में भी पूर्ण प्राप्त होने से दीपावली पूजन को पूर्ण शास्त्र सम्मत सही बताते हुए इस दिन ही प्रमुख रूप से दीपावली पर्व मनाने का निर्णय दिया है। इस बार भी 6 दिवसीय दिवाली मेला-- महासभा अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय काशी वाले ने बताया कि तिथि व नक्षत्रों के संयोग के कारण इस बार भी पंच दिवसीय दीपावली पर्व 6 दिन मनाया जायेगा। जो 18 अक्तूबर को धनतेरस से प्रारम्भ होकर 23 अक्त...