जयपुर, अक्टूबर 14 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिवाली के मौके पर राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एक शानदार सरप्राइज का ऐलान किया है। लगभग 6 लाख कर्मचारियों को एड-हॉक बोनस मिलेगा, जो उनकी त्योहार की रौनक को और चमकदार बना देगा।किसे मिलेगा दिवाली बोनस? सीएम ने बताया कि ये बोनस उन कर्मचारियों को दिया जाएगा जो पे लेवल L-12 या ग्रेड पे 4800 रुपये या उससे कम पर काम कर रहे हैं। हर योग्य कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपये का बोनस मिल सकता है। खास बात ये है कि पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस योजना का फायदा पहुंचेगा। सीएम ने सोशल एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे 'दिवाली का स्पेशल गिफ्ट' बताया और कहा कि ये फैसला कर्मचारियों की खुशहाली के लिए है।'अमित शाह के दौरे की तैयारियां इस ऐलान से एक दिन पहले, मुख्यमंत्री शर्मा ने जयपुर म...