नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दीपावली की तैयारियों के दौरान सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हो गया। घर के बाहर झालर लगाने के दौरान नौ साल के बालक और उसकी 45 वर्षीय दादी की छज्जा गिरने से मौत हो गई। हादसे में बालक का छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया है। दिवाली के दिन एक साथ दो मौतों से परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है। हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मुस्तर्का गांव में हुआ। यहां रहने वाले रमाकांत मिश्र का बेटा राकेश ऑटो चलाकर परिवार की आजीविका चलाता है। सोमवार सुबह करीब सात बजे राकेश के दो बेटे नौ वर्षीय आयुष और आठ वर्षीय शिवांश घर के बाहर बने छज्जे पर चढ़कर दीपावली की सजावट के लिए झालर लगा रहे थे। उनकी 45 वर्षीय दादी अंजू देवी छज्जे के नीचे खड़ी होकर बच्...