मेरठ, अक्टूबर 9 -- मवाना। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक हस्तिनापुर रोड झारखंडी शिव मंदिर में संपन्न हुई। इसमें बतौर मुख्य वक्ता परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद और प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमपाल चौहान शामिल हुए। ईश्वरी प्रसाद ने कहा कि भविष्य में बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा दिवाली कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित होंगे। महामंत्री ईश्वरी प्रसाद ने कहा कि देश के अंदर अगर हिंदू की आवाज को कोई पूरी दमदारी के साथ उठा रहा है तो वो डॉ. प्रवीण तोगड़िया ही हैं। प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमपाल चौहान ने कहा कि संगठन का विस्तार करना है। संगठन को गांव-गांव और गली-गली में खड़ा करना है। अगले छह माह के अंदर जिले में 100 गांव, 50 वार्ड और 12 नगरों में संगठन की समितियों को पूर्ण करना है ताकि भविष्य में आने वाली समस्याओं के सामने संगठन मजब...