नई दिल्ली, अगस्त 29 -- कार्तिक अमावस्या के दिन दीपावली का पर्व मनाया जाता है। इस लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने का विधान है, ऐसा कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा शाम के समय की जाती है और कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की और गणेश जी पूजा से सुख-समृद्धि और धनलाभ होता है। कार्तिक अमावस्या साल 2025 में दो दिन पड़ रही है। कार्तिक अमावस्या इस साल 20 अक्टूबर को शुरू हो रही है और 21 अक्टूबर तक रहेगी। ऐसे में कार्तिक अमावस्या के दो दिन होने के कारण दिवाली किस दिन मनेगी। पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को 03 बजकर 44 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को 05 बजकर 54 मिनट पर होगा। काशी पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व 20 अक्टूबर को मनेगा, क्योंकि इस दिन दिवाली का प्रदोष काल यानी...