बोकारो, अक्टूबर 9 -- गोमिया, प्रतिनिधि। स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा स्थल के मैदान में बुधवार को दिवाली कप सीजन 2 का आगाज हुआ। उद्घाटन ससबेड़ा पश्चिमी की मुखिया शांति देवी ने किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। पहला मुकाबला पोरगा पाइथन स्वांग और किंग्स इलेवन बैंक मोड़ गोमिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पोरगा पाइथन की टीम ने 11.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 73 रन बनाए। जवाबी पारी में किंग्स इलेवन की टीम 53 रन पर सिमट गई। पोरगा पाइथन ने यह मैच 20 रनों से जीत लिया। दिन का दूसरा मुकाबला पावर स्ट्राइक और कोनार इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोनार इलेवन ने 72 रन बनाए, जवाब में पावर स्ट्राइक ने 2 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। स्वांग उत्तरी मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, स्वांग दक्षिणी के पूर...