गिरडीह, अक्टूबर 14 -- गिरिडीह। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची के अनुरोध पर सोमवार को झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक और चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। जिसमें दीपावली एवं छठ पूजा पर शहर की कानून व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था कैसे मजबूत रहे, इस पर चर्चा की गई। ऑनलाइन बैठक में गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, कोयलांचल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रमोद कुमार आदि शामिल थे। बैठक में गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पिछले डेढ़-दो वर्षों में अच्छे पुलिस प्रशासन के लिए आभार व्यक्त किया गया। साथ ही पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया गया कि गिरिडीह में 7 वर्ष पूर्व ट्रैफिक थाना स्थापित होने के बावजूद य...