मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दशहरा खत्म होते ही रेलवे बोर्ड दिवाली और छठ की तैयारी में जुट गया है। पिछले साल कुंभ के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर मचे भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे बोर्ड ने भीड़ प्रबंधन को लेकर पहली बार एसओपी जारी किया है। इससे पहले आरपीएफ के आईजी सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी करते थे। रेलवे बोर्ड, आरपीएफ मुख्यालय और मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर शनिवार को मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट पर पदाधिकारियों और जवानों का सुरक्षा सम्मेलन हुआ। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने पदाधिकारियों और जवानों को भीड़ नियंत्रित करने के तरीके बताए। आपातकाल में स्थिति को संभालने के टिप्स दिए। बनेगा स्पेशल व्हाट्सएप ग्रुप : जवानों को बताया कि इस दौरान एक स्पेशल व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाएगा। दिवाली और छठ की ड्यूटी में...