भागलपुर, अक्टूबर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दिवाली और काली पूजा के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। काली पूजा के बाद छठ और उसके बाद चुनाव भी होने हैं। ऐसे में इस बार तैयारी भी खास है। पुलिस मुख्यालय भी सक्रिय हो गया है। मुख्यालय ने भागलपुर जिले के संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखने को कहा है। उन जगहों की लिस्ट भी साझा की गई है। शहरी और ग्रामीण इलाके के सौ से ज्यादा जगहों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। मुख्यालय ने वैसी घटनाओं का भी जिक्र किया है जिनमें मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हिंसक घटनाएं घटित हुई। स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट पर मुख्यालय ने जिले को सतर्क किया है। नवगछिया पुलिस जिले के भी संवेदनशील जगहों की सूची साझा की गई है। इन जगहों को बताया गया संवेदनशी...