लखनऊ, अक्टूबर 13 -- त्योहार का मौसम आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। मांग बढ़ने के कारण खाने की चीजों में मिलावट कर बेचने के मामले सामने आने लगते हैं। इस बार भी यही हाल है। कहीं खोया में मिलावट है तो कहीं खाद्य तेलों में , अचार से लेकर मिठाइयों तक में गड़बड़ी मिली है। दीपावली व अन्य त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़े पैमाने पर खाद्य पदार्थों में कमियां पाई गई हैं। प्रदेश भर में करीब तीन करोड़ की सामग्री जब्त करने के साथ ही 80 लाख से अधिक मूल्य की मिलावटी खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया है जबकि उन्नाव में मिलावट खोया पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। मिलावट की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त...