रामपुर, अक्टूबर 15 -- रामपुर। दिवाली पर पटाखे और उसके धुएं की वजह से आंखों में संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में तैयारियां कर ली गई हैं। सीएचसी-पीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक आई ड्राप का स्टाक जमा कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के पास में इस समय 60 हजार आई ड्राप का स्टाक ड्रग वेयर हाउस में रखा हुआ है। जिसको जरूरत के हिसाब से सीएचसी और पीएचसी में भिजवाया जा रहा है। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी 10 हजार आई ड्राप स्टाक में रखी हुई हैं। चिकित्सकों की मानें तो दिवाली पर लोग पटाखे जलाते है, ऐसे में कई बार लापरवाही की वजह से आंखों को नुकसान पहुंच जाता है तो कई बार प्रदूषण की वजह से भी आंखों में संक्रमण होने की समस्या सामने आती है। इसीलिए सीएमओ डा. दीपा सिंह ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आदेश ...