बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता त्रिवेणी गांव स्थित भुराने बाबा मंदिर में शुक्रवार को बुंदेली नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दूर-दराज से मेलार्थियों की भीड़ उमड़ी। बड़ोखर खुर्द की दीवारी टीम ने आकर्षक प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीता। बच्चों ने झूले और मेले का आनंद लिया। ग्राम पंचायत त्रिवेणी के प्रसिद्ध भुराने बाबा मंदिर प्रांगण में खंगार समाज की ओर से परंपरागत बुंदेली दिवारी मेले का आयोजन किया। पूर्वजों द्वारा शुरू की गई यह सांस्कृतिक धरोहर आज भी पीढ़ी-दर-पीढ़ी हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। मेले में झूले आकर्षण का केंद्र रहे। खिलौनों की दुकानों में बच्चों ने खूब खरीदारी की और झूलों का आनंद लिया। बुंदेली नृत्य कला में महिलाओं ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। संचालन राजू हरनाम सिंह खंगार और राजू अजूबा ने किया...