हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- मुस्करा, संवाददाता। क्षेत्र के शिवनी गांव में श्री श्री 1008 श्री गंगादास बाबा मेला महोत्सव का भव्य और पारंपरिक आयोजन किया गया है। यह महोत्सव गांव की सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक आस्था का प्रतीक है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रधान प्रतिनिधि देवबचन सिंह यादव ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत में चार दिसंबर को विशाल दंगल से हुई। जिसमें दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया। दंगल के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा दिवारी नृत्य का आयोजन किया। यह बुंदेली लोकनृत्य पारंपरिक वेशभूषा और उत्साह से भरपूर था, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात में रामलीला का मंचन किया गया, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। कल छह दिसंबर को धार्मिक बुंदेली...