हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर भट्ट को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एक साल में ही पार्टी को दूसरा झटका लगा है। कहा कि वरिष्ठ नेता के निधन से पार्टी के साथ ही राज्य को आघात पहुंचा है। वर्तमान परिस्थितियों में उनके विचारों के अनुसार चलने का संकल्प लिया। उत्तराखंड क्रांति दल के दो बार अध्यक्ष रहे व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट का बीएचईएल, हरिद्वार स्थित आवास पर मंगलवार को निधन हो गया। इससे पहले गत वर्ष 24 नवंबर 2024 को उक्रांद के दो बार अध्यक्ष रहे त्रिवेंद्र पंवार का एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। देर शाम हल्द्वानी में हुई श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ नेता खड़क सिंह बगड़वाल ने बताया कि दिवाकर भट्ट काफी लंबे समय से बीमार थे। उन्हें कुछ दिन ...