हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। सांसद अजय भट्ट ने उक्रांद के संस्थापक दिवाकर भट्ट के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। राज्य निर्माण के संघर्ष से लेकर जनसेवा के क्षेत्र तक भट्ट का योगदान अविस्मरणीय रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रमुख नेता के रूप में उन्होंने आंदोलन के हर चरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सरल छवि, कठोर संघर्ष और जनहित के प्रति समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भट्ट के निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवाकर भट्ट का जाना प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है...