संतकबीरनगर, फरवरी 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में फरवरी के तृतीय बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्यां सुनी और विभाग के संबंधित आधिकारियों को किसानों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया। किसान दिवस के अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ राकेश कुमार सिंह ने वर्तमान समय में जायद अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मक्का, उड़द, मूंग की बुवाई किए जाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि इनके बीज शीघ्र ही राजकीय कृषि गोदाम पर उपलब्ध कराए जाएंगे। किसान रबी फसलों की कटाई सावधानी पूर्वक करें, जिसमें आगजनी इत्यादि की घटनाएं न हों। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जिले के कुल एक लाख ...