जमुई, सितम्बर 9 -- जमुई, नगर संवाददाता स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में शनिवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम श्री नवीन, एसपी विश्वजीत दयाल, डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, एसडीओ सौरभ कुमार, खेल पदाधिकारी नागमणि वर्मा समेत अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से अग्नि ज्योति से दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल जैसी विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उदघाटन अवसर पर डीएम ने कहा कि "जमुई की धरती खिलाड़ियों की खान है। मशाल प्रतियोगि...