पूर्णिया, फरवरी 17 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के दिवराधनी पंचायत के क्रीड़ा मैदान में आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में दिवराधनी ने मुलकिया को 6 रन से शिकस्त दी। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिवराधनी ने निर्धारित 16 ओवर में 153 रन का लक्ष्य मुलकिया के खिलाड़ियों को दिया। जबाब में उतरी मुलकिया टीम के द्वारा निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए मात्र 147 रन ही बना पाया। वही मेन ऑफ द सीरीज मो. ओसिफ को दिया गया। टीम दिवराधनी के कप्तान बटन सिंह को समाजसेवी सह टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी संजीव कुमार सिंह उर्फ एस. कुमार द्वारा विजेता कप दिया गया वहीं उप विजेता कप मुलकिया पंचायत के कप्तान मो. मजरुल को दिया गया। दिवराधनी पंचायत के मुखिया ठाकुर चंदन सिंह द्वारा पंचायत में हो रहे क्रिकेट मैच की सराहना करते हु...