बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- गढ़पुरा। बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार गुरुवार देर शाम गढ़पुरा निवासी दिवंगत प्रभाकर झा के घर सांत्वना देने पहुंचे। मृतक के इकलौते पुत्र राजन कुमार व उनके बड़े भाई मनोज कुमार झा के साथ ही पुत्री ज्योति कुमारी, मोनी कुमारी एवं बड़े दामाद देवेन्द्र ठाकुर को ढांढ़स बंधाया और किसी भी परिस्थिति में मदद के लिए खड़ा रहने का आश्वासन दिया। मौके पर लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन झा उर्फ मनटुन झा, मृतक के बड़े भाई धर्म नारायण झा, उमेश पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...