साहिबगंज, जून 8 -- साहिबगंज। दिवंगत व्यवसायी संजीव कुमार गुप्ता के परिजनों से मिलने रविवार की शाम को झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता व सचिव पंकज मिश्रा शहर के कॉलेज रोड स्थित उनके घर पर पहुंचे। करीब 40 मिनट तक पंकज मिश्रा उनके घर पर रूककर एक-एक बात की जानकारी ली। शहर के कॉलेज रोड स्थित जीएस इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में बीते चार मई की शाम को घुसकर संजीव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। संजीव की दुकान व घर एक ही मकान में है। हालांकि रूटिन चेकअप के सिलसिले में करीब महीने भर तक राज्य से बाहर रहने की वजह से उनको संजीव के परिजनों से मिलने में विलम्ब हुआ। रविवार की देरशाम को यहां लौटते ही वे आज संजीव के घर पहुंचे। झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने संजीव की पत्नी,मां व परिवार के अन्य सदस्यों को हरसंभव मदद की बात कही। परिवार की सुरक्षा को लेकर उन्होंने...