दुमका, अगस्त 17 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में बदरा क्रिकेट क्लब के द्वारा शनिवार को एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट के आयोजन मे सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन धारण कर सभी खिलाड़ियों तथा आयोजनकर्ताओं ने दिवंगत शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। उसके बाद सदस्य शंभू मांझी के द्वारा फीता काट कर खेल प्रारंभ किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच शंकरपुर बनाम ब्लॉक रोड रामगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें शंकरपुर की शानदार जीत हुई। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अंपायर के रूप में प्रदीप, बजरंग मांझी, रामलोचन व स्कोरर सूरज रहे। वहीं कॉमेंटेटर प्रभु ने मजाककिया कमेंट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया। पुरस्कार वितरण मुकेश कोतवाल व सूरज कोतवाल के द्वारा किया गया। आयोज...