देवघर, अगस्त 25 -- चितरा,प्रतिनिधि। सूबे के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी क्रम में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के प्रदेश युवा महामंत्री राजेश साह ने स्वर्गीय मंत्री के जमशेदपुर स्थित पैतृक आवास घोड़ाबांधा पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने दिवंगत शिक्षा मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन से मुलाकात कर इस दुखद घड़ी में ढांढस बंधाया और परिवार को संगठन की ओर से संवेदना प्रकट की। राजेश साह ने कहा कि स्व. रामदास सोरेन एक सरल, संवेदनशील और कर्मठ नेता थे। शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान क...