सोनभद्र, मई 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। शिक्षकों के लिए समर्पित टीचर्स सेल्फ केयर टीम की तरफ से इस बार जनपद के करमा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अतरौलिया राजा में कार्यरत रहे दिवंगत शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के परिवार को 15 से 25 मई के बीच लगभग 50 लाख रुपये तक का सहयोग किया जाएगा। शिक्षक कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने करमा ब्लाक के दिवंगत शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के आवास पर बुधवार को जाकर स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी ली। निरीक्षण के उपरांत टीम ने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। जिला संयोजक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बताया कि 15 मई से प्रारंभ होने वाले सहयोग अभियान के अंतर्गत धर्मेंद्र के परिवार को लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। कहा कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम अब तक प्रदेश में 306 दिवंगत परिवार के लोगों को लगभग 1...