प्रयागराज, जुलाई 12 -- करछना निवासी कौंधियारा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सेमरी बी के शिक्षक स्वर्गीय सुनील कुमार गौड़ के परिवार को टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) की तरफ से इस महीने लगभग 50 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। शनिवार को टीम के पदाधिकारियों ने दिवंगत शिक्षक के घर पहुंचकर उनकी पत्नी रागिनी गौड़ से मुलाकात की और इस महीने सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। शिक्षक सुनील कुमार गौड़ की मेजा के बसहरा के समीप धारदार हथियार से हत्या की गई थी। शिक्षामित्र से शिक्षक बने सुनील के परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चे हैं। मुलाकात करने वालों में संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद, सह संस्थापक एवं महामंत्री सुधेश पांडेय, सह संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष संजीव रजक, सचिव बबिता वर्मा आदि शाामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...