मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- जनपद की दिवंगत शिक्षिका के परिवार को टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने की 50 लाख रुपए की मदद की। कंपोजिट स्कूल शेरपुर, ब्लॉक सदर में कार्यरत इंचार्ज अध्यापिका किशवर खातून का नवम्बर 2024 में दुखद निधन हो गया । वह टीचर्स सेल्फ केयर टीम की सदस्य थीं और लगातार दूसरे शिक्षकों के परिवारों को अपना सहयोग कर रही थीं । माह नवंबर के सहयोग के क्रम में उनके परिवार का सहयोग टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा हुआ है । प्रदेश के चार लाख से ज्यादा शिक्षकों और कर्मचारियों ने मात्र 15 के सहयोग से सीधे उनके परिवार के नॉमिनी के बैंक अकाउंट में 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है । स्वर्गीय किशवर खातून के परिवार में उनके पति, दो बेटियां और एक बेटा है । बच्चे अभी पढ़ रहे हैं । पूरा परिवार इस सदमे से अभी गहरे दुख में है। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रदेश सं...