गढ़वा, नवम्बर 12 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। उच्च माध्यमिक विद्यालय बत्तो खुर्द के दिवंगत सहायक अध्यापक कुलदीप प्रसाद गुप्ता के परिजनों के प्रति शिक्षक समुदाय ने गहरी संवेदना व्यक्त की। बुधवार को शिक्षकों ने सामूहिक रूप से Rs.57 हजार 600 की राशि एकत्रित कर मृतक की पत्नी को नकद सहायता प्रदान की। गौरतलब हो कि कुलदीप लंबे समय से डायबिटीज से पीड़ित थे। पिछले चार नवंबर को उनका असामयिक निधन हो गया था। मौके पर किशोर कुमार, कमलाकांत पाठक, दीपक तिवारी, सुमेर राम, मनोज कुमार, सुनीता देवी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे। यह पहल न केवल सहयोग का प्रतीक बना बल्कि शिक्षक समाज की आपसी एकजुटता और मानवीय संवेदना का भी जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...