औरंगाबाद, दिसम्बर 30 -- गोह प्रखंड मुख्यालय में दिवंगत शिक्षक चंद्रिका प्रसाद की नौवीं पुण्यतिथि अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि चंद्रिका प्रसाद आजीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित रहे और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। उनके योगदान को शिक्षा जगत और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया। इस अवसर पर लिपिक आशा कुमारी, एसएच बृजमोहन राम, अधिवक्ता गजेंद्र भूषण, रमेश कुमार, अवधेश पासवान, रवींद्र पासवान, डॉ. दीपक कुमार, जगलाल पासवान, सूर्यांश प्रकाश, आदर्श राज, सिंपी कुमारी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...