मऊ, दिसम्बर 1 -- घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन मऊ में मंगलवार की अपरान्ह 3 बजे होगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के पैतृक आवास भावनपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह जानकारी दिवंगत विधायक के पुत्र और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह ने देते हुए बताया कि सपा मुखिया लखनऊ से सड़क मार्ग से काफिला सुबह साढ़े ग्यारह बजे रवाना होकर अपराह्न करीब 3 बजे घोसी पहुंचेगा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही साथ परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे। साथ ही साथ पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव भी मंगलवार की अपरान्ह करीब साढ़े बारह बजे श्रद्धांजलि सभा में आएंगें।

हिंदी ह...