सोनभद्र, जनवरी 14 -- म्योरपुर,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के कस्बा स्थित पतेरी टोला में ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड के आवास परिसर में बुधवार को दुद्धी विधान सभा के दिवंगत विधायक और आदिवासी नेता विजय सिंह गोंड को हजारों आदिवासियों ने श्रद्धांजलि दी। इसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। ब्लॉक प्रमुख श्री गोंड ने कहा कि आठ बार विधायक रहे विजय सिंह गोंड भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्होंने आदिवासियों सहित सर्व समाज के लिए जो काम किया और दिल में जो जगह बनाई उसकी कमी पूरा करना मुश्किल है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि हमें एकजुट होकर दुद्धी क्षेत्र के विकास में योगदान देना है और जल जंगल जमीन की रक्षा करनी है। उन्होंने कहा कि विधायक श्री गोंड का निधन एक युग का अंत जरूर है, लेकिन हमें धैर्य पूर्वक इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के प्...