मऊ, दिसम्बर 2 -- घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह की श्रद्धांजलि सभा में मंगलवार की दोपहर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पैतृक आवास दादनपुर अहिरौली पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विधायक सुधाकर सिंह के निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है। ऐसे संघर्षशील नेता की कमी हमेशा खलती रहेगी। शिवपाल सिंह ने विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि उनके पुत्र सुजीत सिंह उनकी कमी को पूरा करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि पूरी समाजवादी पार्टी दिवंगत विधायक के परिजनों के साथ खड़ी है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक ओमप्रकाश सिंह, विधायक एचएन पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...