भभुआ, जनवरी 21 -- जदयू कार्यालय में पूर्व विधायक का पुण्यतिथि समारोह आयोजित तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यों पर की गई चर्चा (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जदयू कार्यालय में भी बुधवार को पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह की पहली पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिवंगत विधायक की पत्नी विभा कुंवर व उनके पुत्र विकास पटेल थे। अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अजय पटेल ने किया। उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विभा कुंवर ने कहा कि पति के अधूरे सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का वह काम काम करेंगी। विकास पटेल ने कहा कि पिताजी गरीबों, दलितों, शोषितों के रहनुमा थे। उनके आदर्श को मानना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुण्यतिथि समारोह में डॉ. प्रदीप रंजन, अतुल पटेल, गुरु सिंह, मुन्ना पटेल, लियाकत...